Friday, April 24, 2009

वोट भले को देना है!

वोट जरूर डालें
समाज के जिम्मेदार लोगों में राजनेताओँ को छोड़ दीजिये क्योंकि वे तो चुनाव लड़ रहे हैं, लड़ा रहे हैं अतः कहेंगे ही कि वोट जरूर डालें और हमको ही डालें। उनसे ज्यादा पूछताछ करोगे तो वो यह भी कह देंगे कि जो हमको वोट नहीं दें वे लोग वोट न डालें।

मैं बात करना चाहता हूँ समाज के अन्य उत्तरदायी समूहों की जिनमें लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ मीडिया है बुद्धिजीवी हैं, समाज सेवी हैं, कलाकार हैं, गाडी के नीचे चलने वाले और भी बहुत हैं। ये सब मतदाता से कह रहे हैं कि उसे वोट जरूर डालना है ओर किसको डालना है! जो स्वच्छ छवि का उम्मीदवार हो, ईमानदार हो, पढ़ा-लिखा हो, काम कराने वाला हो, उसकी सुनने वाला हो, जाति-पाँति, धर्म-सम्पद्राय से ऊपर हो, आपकी पहुँच में रहता हो। वे कह रहे हैं कि यदि उसने वोट नहीं डाला तो लोकतंत्र का असली हत्यारा मतदाता ही है। कुछ संगठन, जिनमें अखबार मुख्य हैं, तो अभियान भी चला रहे हैं, वोट के लिये वोट डलवा रहे हैं, रैलियाँ निकाल रहे हैं। इनके अपने संसाधन हैं तो खबर भी खुद ही दे रहे हैं, इनके पास वही भीड़ इकट्ठी हो रही है जो मदारी के पास भी हो जाती है। ये अखबार बार-बार ऐसे समाज सुधारू काम करते ही रहते हैं, मतलब समाज सेवा, जागरुकता आदि। बात वोट की ------
अब इस हो-हल्ले में एक ढीठ मतदाता, जिसका इन अभियानों ने अंतःशुद्धिकरण कर दिया है और वो उठ खड़ा हुआ है, लोकतंत्र की खातिर वोट जरूर देगा। मतदान के दायित्व के बोझ से दबकर अपना कंधा ऊँचा कर दिया है अर्थात गाड़ी को उँच लिया है। गाड़ी के नीचे वालों को इसका पता ही नहीं चला, क्योंकि गाड़ी पहले भी उनको नहीं छू रही थी। तो गाड़ी को उँचकर ढीठ मतदाता पूछ बैठा- बताओ भई वोट अ को दूं कि ब को दूं ?
जिम्मेदारों को प्रश्न नागवार लगा – कहा न भले को दो
मतदाता – मेरे सामने अ है, ब है, स है, द है, भला कोई नहीं है
जिम्मेदार – अरे इन्हीं में से भले को दो इतने इशारे कर दिये फिर भी........ घोंघू कहीं का
मतदाता – तो बताओ अ भला है, कि ब भला है, कि स भला है, कि द भला है
जिम्मेदार – यह भी अब हम बतायें ( और वे फिर इशारे करने लगे)
मतदाता को गुस्सा आ गया – सालो क्या लुच्चों और रण्डियों की तरह इशारे कर रहे हो, मुंह से बोलकर, हाथ लगाकर कहो कि इसको देना है (वास्तव में अब उसको लोकतंत्र की चिंता हो गई थी, और ऐसों के भरोसे तो लोकतंत्र डूब सकता था)
--- मामला गंभीर होता देख जिम्मेदार इकट्ठे हो गये, मुंह लटक गये सबके, मंत्रणा करने लगे, क्या करें बता दें – किसको देना है वोट! एक जिम्मेदार ने सुझाया—उसको बताओ या न बताओ पहले अपने बीच में तो तय करलो भला कौन है? पेच फंस गया कोई भी जिम्मेदार किसी एक को भला नहीं कह सकता था, किसी एक को भला बताना जिम्मेदारी के सिद्धांतों के खिलाफ है, और अ, ब, स, द में से किसी एक का पक्ष लेना लोकतंत्र के खिलाफ है, पेच बिल्कुल फंस गया था, वैसे बुद्धिवाद अब भी उतना ही स्पष्ट था कि वोट तो भले को ही देना चाहिये, और वोट तो जरूर देना चाहिए, इसमें कोई संशय नहीं था, लेकिन पाला एक गंवार किस्म के वोटर से पड़ गया था जो इशारों में नहीं समझ रहा था, जिम्मेदारों में बुद्धिवाद का दूसरा मुद्दा हावी हो गया कि जब आदिम भाषा ही इशारों की रही है तो कोई मनुष्य भला इशारों की भाषा में क्यूँ नहीं समझ रहा है, उन्होंने इस पर गंभीर चिंतन, वाद-विवाद, खोज-बीन करने के बाद तय किया कि वोटर उन्हें उल्लु बनाना चाह रहा है, वह इशारों की भाषा समझता है, लेकिन जानबूझ कर अनजान बन रहा है, वह मतदाता नहीं किसी बेईमान, भ्रष्ट और अपराधी उम्मीदवार का एजेण्ट है। लेकिन कुछ भी हो उन्होंने तय किया कि उसका सामना यदि नहीं किया गया तो यह न केवल लोकतंत्र की परोक्ष हार होगी, बल्कि समाज विरोधी तत्व हावी होंगें, उनकी चालाकियां, जो अभी यह मतदाता बहुत निपुणता से कर रहा है, सफल हो जायेंगी, अंततः इससे मानवता को नुकसान होगा जिसका जिम्मेदार बुद्धिजीवी समाज होगा- अतः उस चालाक के प्रश्न का जवाब देने, उसका सामना करने, वैसे वह वास्तव में चालाक भी नहीं घोंघू है चालाक तो वह बन रहा है कि भावना से एक सबसे जिम्मेदार बुद्धिजीवी को, जो आरोपों को हंसकर, गांलियों को ठहठहाकर सह सकता था, विपरीत परिस्थियों में भी संयत रह सकता था और शांति के सिवा जिसका कोई विचार नहीं था, उस ढीठ मतदाता के पास भेजा गया, जोकि मामले को सुलझाकर आयेगा।

उसने जाते ही कहा – देखिये मतदाता जी मैं मानता हूँ कि आपका प्रश्न अपनी जगह जायज है, मैं यह भी मानता हूँ कि........... वैसे आप भी बखूबी जानते हैं कि भला कौन है, बुरा कौन है, आप तो बस यूँ ही पूछने के लिये पूछ रहे हैं अन्यथा आपसे बेहतर भला कोई दूसरा कैसे जान सकता है कि भला.... ....आखिर आप देश के जागरुक, होनहार, दूरदृष्टा मतदाता हैं, देश आप लोगों के दम पर चल रहा है बल्कि मैं तो यह भी कहूँगा कि ये जो तमाम तरह की प्रगति, बदलाव हमारे देश में आज आया है, सब आपकी वजह से ही है, वरना तो राजनेताओं को तो कौन नहीं जानता ( हमारे सिवा) हम तो यहाँ वैसे भी नये हैं फिर हमारे लिये तो कोई क्या बुरा होगा, क्या भला होगा, हम भी किसी का क्या करते हैं, हम देश में बोलने की आजादी, कार्यक्रम करने, आप लोगों की सेवा करने की कामना आदि के अतिरिक्त चाहते भी क्या हैं, सब कुछ आपके लिये ही तो है। फिर भी मै कहूँगा आपका गुस्सा जायज है लेकिन आप इस गुस्से का सटीक इस्तेमाल कीजिये, गुस्सा भी अपनी जगह बड़ी काम की चीज है, और आप वोट जरूर डालें, और भले को ही डालें, हमारा तो सबका आपसे यही निवेदन है, बाकी कानूनन तो ऐसी कोई बाध्यता भी नहीं है, और हम तो सिर्फ जागरुक ही कर सकते हैं।
इसका प्रत्यक्ष प्रभाव यह हुआ कि मतदाता शांत हो गया
मतदाता--- तो आप भी नहीं जानते कि भला कौन है! फिर क्यूँ टर्र-टर्र लगाये फिरते हैं? (उसने बिना गुस्से के ही कहा)
बुद्धि जी ने बिना विचलित हुए ही कहा- अब भी आप बहुत गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, ऐसे तो बातचीत नहीं की जा सकती ( और हें हें हें... किया)
मतदाता-- आप व्यर्थ ही डर रहे हैं, मैं कोई गुण्डा नहीं हूँ, और अब आपसे बातचीत भी क्या करनी जब आपको भी पता नहीं कि भला कौन है।
बुद्धि जी—देखिये यह तो आप गलत कह रहे हैं बातचीत तो जारी रखना जरूरी है, बातचीत इस दृष्टि से भी जरूरी......
मतदाता--- आप चुप रहें। देखिये मेर सामने अ है, ब है, स है,................ सब कह रहे हैं मैं भला हूँ, मै भला हूँ चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं
बुद्धि जी ---- देखिन उन के कहे पे मत जाइये---
मतदाता – आप चुप रहें। कहे पर तो मैं आपके भी नहीं जाता। लेकिन मुझे लगा आप इतना हल्ला कर रहें हैं तो आपको पता होगा भला कौन है। आखिर मुझे चुनाव तो अ, ब, स, द, में ही करना है न, मैं यह कह कर तो नहीं आ सकता न कि मेरा वोट भले को जायेगा।
अब आप कुछ मत बोलिये और चले जाइये। बस जाइये।

बुद्धि जी लौटे

जिम्मेदार समूह---- क्या हुआ?
बुद्धि जी (मुस्कुराये, पर्याप्त समय लिया) – यह जिम्मदार समूह की जीत का दिन है।
----- कैसे! क्या आपने भले का चुनाव कर दिया( समूचा समूह तमतमाया) ?
-------- नहीं हम भला ऐसा गैर जिम्मदाराना काम कैसे कर सकते थे, वह भी तब जब आप सबने हमें इतना बड़ा जिम्मा दिया, हमपर विश्वास किया। बल्कि हुआ यह है कि अब उसने विचार करना शुरु कर दिया है। वास्तव में वह चालाक नहीं है घोंघू ही है। लेकिन अब वह विचार करना शुरू कर चुका है तो वोट जरूर देगा और भले को ही देगा, हमें यकीन है।
(सभी जिम्मेदार एक दूसरे को तालियाँ मार कर उछले-कूदे)

मित्रों मतदाता भले का चुनाव नहीं कर पा रहा है, उसने सब तरह से परखा, जिस पर आरोप हैं उस पर झूठे हैं, जिस पर नहीं हैं उसपर मुकदमे दर्ज ही नहीं होते। जो पढालिखा है बेइमान है, जो अनपढ है वह गुण्डई करता फिरता है। अन्ततः उसने चुनाव किया कि कौन है जिसके होने से उसे राशन की लाइन में नहीं लगना पडेगा, उसके घर जब जरूरत हो गैस सिलेण्डर भिजवा देगा, वह सीधे खुद का परिचित नहीं तो परिचित का परिचित सही, नहीं तो अब कर लेंगें चापलूसी , जो अपना है वही भला है।

Wednesday, April 22, 2009

काला धन

चुनाव में भाजपा द्वारा विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस देश में लाने के मुद्दे एवं उस पर कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाओं तथा मुद्दे से जुड़े-अनजुड़े बुद्धिजीवियों के लेखों से कुछ बातें स्पष्ट हुई हैं-
यह मुद्दा कुछ समय से अन्तरार्ष्ट्रीय मंच पर उठ रहा है, देश में भी नेताओं ने सरकार से इस विषय में कार्यवाही के लिये कहा है लेकिन चुनाव अभियान से पूर्व इस के विषय में देश की जनता को न तो सरकार द्वारा न ही मीडिया द्वारा कुछ भी बताया गया है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि विदेशों में भारतीय काला धन है, सरकार स्वीकार करती है।
कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि इस मुद्दे को आडवाणी द्वारा सार्वजनिक कर देने से जमाखोर सावधान हो जायेंगे और 100 दिन में ही काले धन की अन्य व्यवस्था कर देंगे। इस प्रतिक्रिया से एक साथ कई बातें स्पष्ट हुई हैं
कांग्रेस इस मुद्दे से बचना चाहती है
कांग्रेस मानती है कि इस काले धन को, यह जहाँ है वहाँ से वापस देश में लाया जाना संभव है यदि यह धन जहाँ है वहीं रहे।
यदि इस धन को मात्र 100 दिन में जमाखोर इधर-उधर कर सकते हैं तो पिछले 6 माह से कांग्रेस की सरकार ने जानकारी में होते हुए और कार्यवाही का अवसर होते हुए भी ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जिससे इस धन को वापस देश में लाया जा सके। काले धन वालों पर अंकुश लगाने या काले धन की अन्यत्र व्यवस्था की संभावना को रोकने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।
कांग्रेस ने भापजा की तरह इस काले धन को वापस देश में लाये जाने का न तो वादा किया है न कोई कार्य योजना बनाई है।
यह बात गले नहीं उतरती कि जमाखोर भाजपा के मुद्दे उठाने से ही सावधान होंगे, जिन के खाते विदेशों में हैं उन्हे वहाँ के कानूनों में हो रहे बदलावों की जानकारी भाजपा से मिलेगी, या वे सरकारों द्वारा की जारही कार्यवाही पर नजर नहीं रखते होंगे, सरकार में अपने स्रोत नहीं रखते होंगे। हाँ वे इस बात से भयभीत हो सकते हैं कि भाजपा के सत्ता में आने से सरकार काला धन जब्त करने की कार्यवाही कर सकती है, कांग्रेस के प्रति आश्वस्त हो सकते हैं कि उससे उन्हें खतरा नहीं है।
कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने अपने शासन काल में इस पर कोई कार्यवाही नहीं की- विशेषज्ञों के लेख बताते हैं कि जिन देशों में काला धन हैं वहाँ की सरकारों ने अन्तराष्ट्रीय दबाव विशेषकर अमरीकी दबाव से अपने बैंकिंग कानूनों में हाल ही में बदलाव किये हैं और वे सम्बन्धित देशों को मांगने पर उनके खाताधारी नागरिकों की सूचना दे सकते हैं। अतः इस मुद्दे का आज जो महत्व है वह भाजपा के शासन के समय नहीं था। उस समय किये गये प्रयास भी शायद व्यर्थ होते।
देशवासी वर्षों से जानते हैं कि भारतीय राजनेताओं, अन्डवर्ल्ड और कालाबाजारियों का कालाधन स्वीस बैंकों में है, लेकिन वहाँ के कानूनों के अनुसार उसे जब्त किया जाना संभव नहीं था। यदि परिस्थियों में बदलाव आया है तो देश को उसका लाभ उठाना चाहिये।
यहाँ लाखों, करोंड़ों में संपत्ति की घोषणा करने वाले राजनेताओं की स्वीस बैंकों में अरबों –खरबों में सम्पत्ति है, लेकिन भाजपा द्वारा इस मुद्दे को उठाने एवं कांग्रेस द्वारा मुद्दे से बचने से स्पष्ट होता है कि भाजपा के नेता तस्वीर के साफ होने नहीं डर रहे हैं , डर रहे हैं तो कांग्रेस के नेता। इतना तो स्पष्ट हो ही जाता है कि कम से कम भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस मामले से कोई परेशानी महसूस नहीं करता है,जबकि कांग्रेस नेतृत्व पंक्ति इससे मुसीबत में आ सकती है।
अब यदि मान लिया जाये कि उक्त काले धन की अन्यत्र व्यवस्था हो सकती है तो भी गोपनीयता कानून में यदि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव आना शुरू हो चुका है, तो इस काले धन को कहीँ से भी जब्त किया जा सकता है। दूसरा यह भी कि केवल धन की ही अन्यत्र व्यवस्था संभव है पुराने रिकार्ड की नहीं, स्विस बैंको से यह तो जानकारी ली ही जा सकती है कि किस-किस भारतीय का काला धन वहाँ छह माह पूर्व तक जमा था और वह कितना था। काले धन की जो मात्रा बताई जा रही है उतने काले धन की अन्यत्र व्यवस्था करना सहज ही संभव नहीं है। बल्कि यदि इस धन को वापस लाने के प्रयास किये जाते हैं तो कलई खुलने के ड़र से काले राजनेता उक्त धन पर अपना दावा छोड़ सकते हैं जिससे इस धन को जब्त किया जाना और भी आसान हो जायेगा।

Wednesday, April 8, 2009

जूता जूते पर

एक मृदु, सौम्य और तेजस्वी जूते वाले से
एक साधारण जुगाडू, दैनिक अभ्यासी और काम चलाऊ जूते वाले ने पूछा
"एक जूते वाली संस्था ने एक अति विशिष्ट जूते वाले को
जूता विहीन लोगों पर बरसों पहले की गई जूतैमपैजार पर क्यूं दे दी जूते के बल पर क्लीनचिट"
जवाब में मृदु, सौम्य जूते वाले ने जूता बस हिला भर दिया
दैनिक अभ्यासी जूते ने फिर पूछा
तेजस्वी जूता फिर थोड़ा सा हिला
दैनिक अभ्यासी जूता दौड़ने को उद्धत हुआ
सौम्य जूते हे हिलने से भी मना कर दिया
तैश में काम चलाऊ जूता नीची नज़रें कर अतिरिक्त सम्मान देते हुए उछला
संयमित गति से उछलता हुआ तेजस्वी जूते से किनारा कर गर्त में जा गिरा
तेजस्वी जूता मुस्कराया
नेपथ्य से दो अधिकार प्राप्त जूते वाले निकले
साधारण जूते वाले को हाथों से पकड़ ले गये जूतेदार थाने में
वहां और भी थे जूते वाले मौजूद
सभी जूते वाले चैनलों से दिखाया जाने लगा जूता विहीन लोगों को जूता—चलना
जूते वाले याद करने लगे –
पिछले दिनों दुनिया के सबसे मजबूत जूते वाले पर भी
चल पड़ा था एक दमित जूता
पता चला जगह-जगह मौजूद हैं जूते वाले
इसी केस में जूते वालों पर, जूते वाली संस्थाओं द्वारा
जूते धिस जाने पर भी नहीं चलने दिये गये थे जूते

खैर!
तेजस्वी जूते ने देखा दैनिक अभ्यासी जूता कर देगा जूता विहीन लोगों को एक
कुछ ही दिनों में जूता विहीन लोगों को मिलने वाला है एक दिन जूता चलाने का मौका
ऐसे में सारे तेजस्वी, अधिकार प्राप्त, विशिष्ट, मजबूत और प्रभावशाली जूते भी नहीं कर सकेंगे सामना
तेजस्वी जूते ने कर दिया दैनिक अभ्यासी जूते को माफ़
दैनिक अभ्यासी जूता धारण कर रहा है मजबूत जूते का आकार
बहुत से जूते वाले खड़े हो रहे हैं दैनिक अभ्यासी जूते के साथ
जूता विहीन लोग सोच रहे हैं ----
"किस ओर चलाएं जूता !
पांच साल बाद मिल रहा मौका जूता चलाने का

आसपास ही मंडरा रहे हैं चांदी के जूते वाले